उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन !

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर (बलिया)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई सिकन्दरपुर द्वारा तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर डॉ अखिलेश कुमार यादव को सौपा। ज्ञापन मे मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र की बीतें दिनों हुई हत्या के मामलें मे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी,

हत्या के मामले को सीबीआई को सौंपने, आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों पर हो रहे हमले को रोकने तथा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई हैं। इस दौरान ज्ञापन का अवलोकन करने के उपरांत उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर डॉ अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि आप सभी पत्रकारों की मांग को प्रमुखता के साथ जिला मुख्यालय व प्रदेश मुख्यालय द्वारा सरकार को भेजा जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रतिनिधि हेमन्त राय, प्रवक्ता अतुल राय, महामंत्री अनवर कमाल उर्फ लड्डन भाई, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, अंगद कुमार, सचिव गौहर खान, मंत्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष निकेश राय, आय व्यय निरीक्षक दिलीप सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक पाण्डेय उर्फ गोपी, जितेन्द्र राय, आसिफ खान, विनोद कुमार गौतम, हसन रिजवी व रेयाज खान आदि लोग शामिल रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button