उत्तर प्रदेश

चुनाव आयोग का पुतला दहन कर सपा छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 13 अगस्त 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  बुधवार को अजीतमल तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आयोग का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत दिवाकर (मानू) ने किया।  विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल, महिला सभा औरैया की जिलाध्यक्ष रश्मि यादव, छात्र सभा के जिला सचिव माधव राजावत, जिला सचिव शिवेंद्र यादव , दीपक सविता, पंकज दोहरे, योगेश यादव, नेहा ख़ान, संजय कठेरिया, देवा पाल, कुलदीप समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।  नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता की बजाय सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम कर रहा है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब तक आयोग स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कार्य नहीं करेगा, तब तक इस तरह के विरोध जारी रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की मांग की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, हालांकि तहसील परिसर में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button