उत्तर प्रदेशलखनऊ
बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बारासगवर 15 वर्षीय पीड़ित बालिका के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि घर में मेरी मंदबुद्धि पुत्री अकेली थी । घर के सभी लोग खेतों पर काम करने गए थे । में सूना मौका पाकर बीघापुर थाना क्षेत्र के अरम गांव निवासी जयशंकर उर्फ मुन्ना पुत्री राजबहादुर 65 वर्ष मेरे घर घुस गए । मौका पाकर मेरी बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया । पारिवारिक लोगों के छत पर होने के चलते जयशंकर को उसकी हरकत करते देख पकड़ लिया । थानाध्यक्ष बारा सगवर राजपाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर जयशंकर के विरुद्ध छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है । घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को भी एकत्रित किया है ।





