आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई कार्यशाला

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वधान में स्थानीय आवश्यकता आधारित कार्यक्रम विषय आपदा प्रबंधन कार्यशाला ग्राम बेला बस्ती विकासखंड बिधूना में आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि रवि पाल ग्राम प्रधान बेली एवं ग्राम प्रधान बेला बस्ती राकेश चौहान उपस्थित रहे। आपदा प्रबंधन विभाग के मनोज उपाध्याय ने आपदा से विभिन्न परिस्थितियों में निपटारे के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने स्थानीय विषय आधारित कार्यक्रम आपदा प्रबंधन की रूपरेखा को युवाओं के मध्य साझा किया।
उन्होंने बताया कि आज जिस तरीके से मानसून बिगड़ रहा है वृक्षारोपण व पौधारोपण ना लगाने के कारण विभिन्न आज धरती पर विभिन्न प्रकार की आपदाएं आ रही हैं। भूकंप समुद्र में तूफान व अन्य प्रकार की समस्याएं प्रकट हो रही है। आपदा से बचने के लिए युवाओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। घरों में गैस सिलेंडर के कारण घरेलू हिंसा होती है। उससे भी युवाओं को जागरूक होना है। कहा कि की गैस सिलेंडर के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोका जा सके। सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती हैं। युवाओं को चाहिए की ऐसी आपदा पर एकजुट होकर दुर्घटना जैसी चीजों में अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के वक्ताओं ने विषय आधारित स्थानीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला में अपने-अपने वक्तव्य रखें। कार्यक्रम का संचालन जेपी त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का आभार सुरेंद्र कश्यप युवा मंडल अध्यक्ष बेला विकासखंड बिधूना ने किया। कार्यक्रम में श्रवण कुमार बाथम एपीए व अन्य युवा मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे।