उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस लूटने बाले गैंग पकड़ा गया

–भैंस चोरी की कई घटनाओं का खुलासा भैस चोरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, बिक्री के 60 हजार रुपये नगद एवं अवैध शस्त्र बरामद

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। निगोही थाना पुलिस व एसओजी टीम ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो रात में सो रही भैंसों को तमंचे की नोक पर लूट लिया करते थे। पुलिस गिरफ्त में आए भैंस चोर शाहजहांपुर के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों से लगभग दर्जन भर भैंस चुरा चुके हैं। निगोही पुलिस ने भैंस चोर गैंग के सईद बंजारा और बाबू गंजा गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस गैंग के 3 सदस्य भोंदा, टूटा और बूचा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पकड़े गए भैंस चोरों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह लोग गैंग बनाकर रात के अंधेरे में तमंचे की नोक पर भैंसों को चुरा लिया करते थे। और छोटा हाथी में भैंसों को बैठाकर यूपी के मऊ और आजमगढ़ में स्लॉटर हाउस पर बेंच दिया करते थे। पकड़े गए भैंस चोरों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए भैंस चोरों ने चोरी की भैंसों को बेचकर जो नगदी इकट्ठा की थी उसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने भैंस चुराने बाले चोरों को जेल भेज दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button