उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आयुष्मान कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव, आशा का पेमेंट आदि में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, प्रगति लाने के दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
28 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक हुई ।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है जिसके लिए मिलजुल कर, समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनटाइड फंड विभिन्न सीएचसी को प्राप्त हो रहे हैं उनका प्रयोग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु करें, जहां भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है वहां डॉक्टर अटैच कर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य कर रही कार्यकत्रियों से समन्वय बनाकर गर्भवती महिलाओं की स्थिति को ट्रैक करें, जिससे कोई भी गर्भवती महिला छूटे ना, आशाओं का पेमेंट की स्थिति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आशाओं का पेमेंट समय से कराया जाय, साथ ही फैमिली इम्यूनाइजेशन, गर्भवती महिला इम्यूनाइजेशन के आंकड़े भी परिष्कृत रूप में पीपीटी में अंकित किए जाएं, विभिन्न सीएचसी के अंतर्गत कार्य कर रहे ऑपरेटर की ट्रेनिंग भी कराई जाय । जिलाधिकारी द्वारा ई कवच पर फीड किए गए डाटा में भी विसंगति पाए जाने पर डाटा को अपडेट करने के निर्देश दिए गए। सैम बच्चों का स्तरीकरण करके जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता तय कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा सैम बच्चों पर सुपरवाइजरी विजिट बढ़ाया जाए, जिससे बेहतर स्थिति बन सके । इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों के विजिट की स्थिति, टीवी मरीजों की अद्यतन स्थिति, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा भी की गई । जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड में जनपद की खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की गई तथा तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं महिलाओं की संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जनपद में जुनोटिक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम आदि के बारे में भी समीक्षा की गई, इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा जुनोटिक बीमारियों से बचने हेतु जानकारी दी गई। अंत में तृतीय पक्ष द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार जिन क्षेत्रों में प्रगति खराब पाई गई उसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, समस्त एमओआईसी आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button