उच्च प्राथमिक विद्यालय, डेरापुर कानपुर देहात में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं कानपुर नगर शरणालयों का किया गया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
0 1 फरवरी
2023 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के परिप्रेक्ष्य में एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक- 31.01.2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, डेरापुर कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। दौरान शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुष्ट रोग निवारण के बारें में डॉ आशीष अवस्थी द्वारा विशेष जानकारियां दी गयी। कुष्ट रोग निवारण अभियान दिनांक 30जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक जारी है। जिसकी रैली को हरी झण्डी दिखाकर बच्चों व शिक्षकों के साथ रवाना किया गया। जिससे बच्चे व अन्य जन इसके लक्षण व इलाज को आसानीपूर्वक समझ व जान सकें। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 के बारे में जानकारियां दी गयी, जिससे गांव स्तर पर सभी लघु व पारिवारिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। शिविर के दौरान उपस्थिति सभी विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन किया गया कि कैसे समाज में बच्चों द्वारा सर्वागींण विकास किया जा सकता है। शिविर दौरान अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, डॉ. अशोक कुमार- चिकित्साधीक्षक, डॉ. आशीष अवस्थी- चिकित्साधिकारी, डॉ. प्रत्यूष विक्रम-फिजियोथेरेपिस्ट, श्री शिवनारायण यादव- प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थीगण एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जनपद न्यायालय कानपुर देहात के क्षेत्राधिकार में आने वाले शरणालयों, राजकीय बाल गृह बालक, कल्याणपुर में अति गम्भीर स्थिति पायी गयी जहां बच्चों द्वारा भोजन बनवाया जा रहा है। उक्त बच्चों के विरुद्ध शरणालय में कारित अपराध रोकने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर कार्रवाई जारी की जा रही है। राजकीय बाल गृह बालिका, सूर्य विहार व राजकीय बाल गृह बालिका, स्वरूपनगर, कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धाश्रम, रनियां अकबपुर कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया व वृद्धाजनों के साथ रात्रि भोज भी किया गया। दौरान निरीक्षण अपर जिला जज- निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, कार्यालय लिपिक- सुबोध कटियार व अन्य जन शामिल हुये