उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवास जिले में जनसुनवाई में आवेदकों अपर कलेक्टर श्री कवचे को बताई अपनी समस्याएं

ग्लोबल टाइम्स -7डिजीटल न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर-राजेन्द्र श्रीवास ,देवास म.प्र.

जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश


देवास 31 जनवरी 2023/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसनुवाई की कार्य प्रणाली जानने के लिए नवनियुक्‍त प्रशिक्षु न्‍यायाधीश सौरभ जैन, सुश्री पारूल जैन, सुश्री संध्‍या मुद्गल विषेश रूप से उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये

जनसुनवाई में बंशीलाल पिता मनोहरलाल निवासी भौंरासा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

विक्रम सहकारी बैंक से पैसे वापस दिलाये जाये

जनसुनवाई में श्रीमती सुजाता चिंचोलिकर ने विक्रम सहकारी बैंक से पैसे वापस दिलाने के संबंध में आवेदन दिया,, आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये

मुआवजा राशि दिलाये जाये

जनसुनवाई में सुन्‍दरलाल पिता बाबुलाल निवासी बरवईखेडा ने मकान रोड निर्माण में अधिग्रहित होने पर मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर महेंद्र सिह कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये

ये आवेदन भी हुए प्राप्त

जनसुनवाई में पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button