उत्तर प्रदेशलखनऊ

पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

3दिसम्बर

कानपुर देहात।
बेला बिधूना राष्ट्रीय मार्ग पर गहरा स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने एक पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे पैदल युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक परिजनों को जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना के बाबत शनिवार की सुबह लदपुरवा गदनपुर नौहा नौगांव रसूलाबाद निवासी विजय सिंह का 26 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह की बेला बिधूना मार्ग के गहरा स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने से पैदल गुजर रहा था तभी एक ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।ग्रामीणों ने स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मृतक परिजनों को सूचना दी। जिससे घर में चीख-पुकार निकल गई ।वहीं पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उसने शुक्रवार को बेटे को छह हजार रुपए खाद बीज खरीदने के लिए दिए थे। जहां मृतक 3 बजे घर से निकला था अब उसे नहीं पता था कि वह गहरा कैसे पहुंचा ।जहां उसकी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मौत से मां शिव दुलारी, बहन प्रियंका, भाई कौशल ,सुशील, कुलदीप का रो रो के बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button