अपराधउत्तर प्रदेश

विवाहिता की गला दबाकर हत्या दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आये दिन होता था क्लेश।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

अलीगंज। अलीगंज में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है वही विवाहिता के परिजनों का कहना है

शादी के बाद लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताणित किया जाता था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी।

मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जनपद फरुखाबाद के थाना नवागंज के ग्राम फत न पुर निवासी लालाराम ने बताया कि मैने अपनी बेटी स्वाती की शादी अलीगंज के ग्राम नगला भज्ज में शिवम पुत्र सन्तोष के साथ बीते 2 वर्ष पूर्व् अपनी सामर्थ्य के तहत दान दहेज के साथ की थी।

कुछ दिन मामला ठीक रहा लेकिन मेरी बेटी से ससुराली जन 7 लाख रूपये व सोने की चेन आदि की मांग करते थे लगातार स्वाती को प्रताणित किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगे थे कई बार पंचायत के माध्यम से बात चीत की लेकिन कोई नतीजा नही निकला मंगलवार को दोपहर में मुझे किसी ने सूचना दी कि तुम्हरी बेटी की मौत हो गयी।

आनन फानन में जब हम लोग नगला भज्ज आये तो मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी।परिजनों ने आरोप लगाया मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की गयी।जिसमे ससुर सास देवर व पति शामिल है खबर लिखे जाने तक कोतवाली अलीगंज में तहरीर नही आयी थी वही पुलिस ने शव को पीएम के लिये एटा भेज दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button