उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपूर देहात महोत्सव के माध्यम से जनपद के साहित्यिकारों को मिलेगी पहचान- जिलाधिकारी नेहा जैन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपूर देहात
01 फरवरी 2023

जनपद के समस्त साहित्यकार एवं कवि अपनी रचनाओं के साथ कानपुर देहात महोत्सव में सादर आमंत्रित हैं| दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से 02:00 बजे के मध्य “निपुण युवा महोत्सव” में वह अपनी भागेदारी निभा सकते हैं, जहां वह अपनी साहित्यिक रचनाओं से जनता को ओत प्रोत करेंगे| जो भी साहित्यकार इस सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभाग करना चाहता है वह सूचना विभाग के मोबाइल नंबर 7985269464 एवं 9453005385 पर संपर्क कर स्थापित क्र सकते हैं |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button