उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाना पुंवायाँ पुलिस द्वारा वायरल वीड़ियो मे मारपीट के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Global times 7 news network

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस.आनन्द के कुशल निर्देशन , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी व क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ पंकज पंत के कुशल प्रयवेक्षण अपराध रोकधाम के के क्रम मे थाना पुवाया पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी। शाहजहांपुर संदीप शुक्ला पुत्र आशाराम नि0ग्राम चांदपुर थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर द्वारा थाना पुवायां पर तहरीर देकर अभियुक्तगण 1.अनुज मिश्रा 2. आलोक मिश्रा पुत्रगण रामपाल मिश्रा निवासीगण ग्राम कुवरपुर थाना पुवाया शाह0 हाल नि0 बण्डा रोड पुवाया थाना पुवायाँ जिला शाहजहांपुर 3. चार पांच साथी नाम पता अज्ञात द्वारा तिरंगा यात्रा कि खुन्नश निकालते हुए एक राय होकर मारपीट गाली गलौच जान से मारने का प्रयास करने तथा जान से मारने की धमकी देने का अभियोग पंजीकृत कराया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस.आनन्द के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ पंकज पंत के कुशल प्रयवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व मे थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा वायरल वीड़ियो मे मारपीट करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

पूछताछ विवरणः-

पूछताछ की गयी तो बताया दिनांक 26.01.2023 को मेरे द्वारा कस्वा पुवायाँ मे तिरंगा यात्रा निकाला जाना प्रस्थावित था मैने संदीप शुक्ला, सुशान्त दीक्षित, सतेन्द्र मिश्रा उर्फ रितु मिश्रा से कई बार फोन पर वार्ता कर मेरी तिंरगा यात्रा मे शामिल होने कहा था परन्तु उक्त तीनो मेरी तिरंगा यात्रा मे शामिल नही हुए थे जिस कारण मुझे इन पर गुस्सा था। कल दिनांक 29.01.2023 को यह लोग मेरे घर के पास बण्डा रोड़ पर अली बाबा टेलीकांम के सामने मिल गये फिर मैने गुस्से मे आकर मैं व मेरे भाई आलोक व साथियो के साथ मिलकर संदीप शुक्ला, सुशान्त दीक्षित व सतेन्द्र मिश्रा उर्फ रितु मिश्रा के के साथ मारपीट की थी।

फै़याज़ उद्दीन साग़री शाहजहांपुर

Global Times 7

Related Articles

Back to top button