उत्तर प्रदेशदेशमध्यप्रदेशलखनऊ

अच्छी खबर

देवास जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 02 लाख 37 हजार 465 परिवारों के 10 लाख 55 हजार 363 सदस्यों को दिया जा रहा है निःशुल्क राशन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में जिले के 01 लाख 22 हजार 845 परिवारों को दिया गया निःशुल्क गैस कनेक्शन

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.

देवास 22 जनवरी 2023/ जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमे वर्ष 2023 की स्थिति में 2 लाख 37 हजार 465 परिवारों के 10 लाख 55 हजार 363 सदस्यों को लाभांवित किया जा रहा है। कोरोना काल में जहां एक और गरीब परिवार बेरोजगारी एवं महामारी से जूझ रहे थे ऐसी स्थिति में शासन द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदाय कर संबल प्रदान किया गया। शासन द्वारा बेघर, बेसहारा एवं प्रवासी श्रमिको के लिए भी पृथक से आवंटन जारी कर निःशुल्क राशन प्रदाय किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न गेहूं एवं चावल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जनवरी 2023 से उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाईड चावल प्रदाय किया जा रहा है। फोर्टिफाईड चावल में फोलिक एसिड, विटामीन बी-12 एवं आर्यन मिश्रित किया गया है, जिससे गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये उक्त फोर्टिफाईड चावल बहुत लाभप्रद है। जिससे कुपोषण दूर करने में राहत मिलेगी। घेंगा रोग को दूर करने हेतु फोर्टिफाईड नमक का भी वितरण किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 1 लाख 17 हजार 242 परिवारों को एवं द्वितीय चरण में 5603 परिवारों कुल 01 लाख 22 हजार 845 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये गये है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button