केक काटकर और झूमकर किया गया 2023 को सेलिब्रेट

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई।नया वर्ष 2023 का यहां हर्ष और उल्लास के वातावरण में स्वागत किया जा रहा है। जगह जगह संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया और नए वर्ष 2023 को सेलिब्रेट किया गया । नववर्ष की पूर्व संध्या से अनवरत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कंप्यूटर सेंटर, कोचिंग सेंटरों में छात्र-छात्राओं ने केक काटकर नव वर्ष 2023 को सेलिब्रेट किया। एक दूसरे को नव वर्ष की मंगल कामनाएं प्रेषित की । इसी तरह आज रविवार होने की वजह से तमाम कार्यालय बंद होने के बाद भी कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और नया साल सेलिब्रेट किया। नगर के बाजार संभा स्थित लक्ष्य कंप्यूटर एंड एजुकेशनल सेंटर पर छात्र छात्राओं ने केक काटकर नया साल मनाया और जमकर डांस किया। ठीक इसी तरह से सुबह से नगर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए महिलाएं, पुरुषों, बच्चों एवं छात्र छात्राओं की लाइनें लगी हुई है और क्रमबद्ध ढंग से दर्शन कर रहे हैं। मां संकटा देवी मंदिर, भगवान टेढ़ेश्वरनाथ महाराज के दरबार में भी नव वर्ष पर लोगों ने पहुंचकर मत्था टेका।