पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण कर चोरी के रुपयों सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
जिला सम्वाददाता
मथुरा
थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से दिनांक 24.01.2023 को प्रेम सिंह पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी ग्राम सुनरख थाना जैत मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय चोरी के माल 350000 रुपये (तीन लाख पचास हजार रुपये) मय कैश बाक्स व एक अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय 06.20 बजे रुकमिणी बिहार गेट गोलचक्कर डिवाइडर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.01.2023 को वादी डा0 हरीवावू शर्मा पुत्र स्व श्री के0एल0शर्मा नि0ए-802 मंदाकिनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा द्वारा बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के कार्यालय कोषदा मंदाकिनी से 450000 रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसका थाना वृन्दावन टीम द्वारा सफल अनावरण कर अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी ग्राम सुनरख थाना जैत मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया व मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी । तथा अभियुक्त से एक अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 38/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
- प्रेम सिंह पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी ग्राम सुनरख थाना जैत मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
- 350000 रुपये (तीन लाख पचास हजार रुपये)
- कैश बाक्स
- एक अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 36/2023 धारा 380/411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा
- मु0अ0सं0 38/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा
मीडिया सेल
जनपद मथुरा






