उत्तर प्रदेशलखनऊ

मतदान की तैयारियों को हर एक स्तर पर जांच परक लिया जायेः प्रेक्षक

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
23 जनवरी 2023

कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के अन्तर्गत कानपुर खण्ड स्नातक प्रेक्षक (आई0ए0एस0) श्री सौरभ बाबू (मो0नं0 7839489209) की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यवस्थाओं हेतु लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ मॉं मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक में प्रेक्षक ने मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निम्न निर्देश जारी किये जो इस प्रकार है – 1 मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, 2-सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की जाये, 3- जनपद की सीमा से आने वाले लागों की सम्पूर्ण जांच की जाये, 4- प्रत्याशियों के साथ एक मीटिंग आयोजित कर उनकी समस्याओं का निदान किया जाये। 5- मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए समुचित व्यवस्था किया जाये। 6-मतदान की तैयारियों को हर एक स्तर पर जांच परक लिया जाये, चुनाव से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये, जिससे उक्त निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचितापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया गया कि स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में पुरूष/महिलाओं की संख्या जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष 14049 व महिला 7345 तथा कुल 21394 है। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष 1649 व महिला 427 तथा कुल 2076 है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का विवरण जिसमें स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केन्द्र 14-14 है। निर्वाचन, मतदान सम्बन्धी कार्यो हेतु जनपद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्िापना की गयी है जिसका नम्बर 9044070030 व 7388074008 है। शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु स्नातक व शिक्षक के लिए 06 जोनल मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जवर्स को प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 18 जनवरी को दिया जा चुका है तथा द्वितीय प्रशिक्षण 27 जनवरी को नियत है। उन्होंने मतदान केन्द्रों की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील अकबरपुर में संवेदनशील 03, रसूलाबाद में 01, डेरापुर में 02, मैथा में 02 अति संवेदनशील, भोगनीपुर में 03 संवेदनशील तथा सिकन्दरा में 02 संवेदनशील व 01 अति संवेदनशील तथा कुल संवेदनशील 11 व 03 अति संवेदनशील इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button