जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन छात्रावास का किया निरीक्षण

सहायक अभियंता को कार्य पूर्ण कराने व अति शीघ्र हस्तांतरित करने के लिए किया निर्देशित
जीटी- 7, न्यूज़ एडिटर डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ।
01 सितंबर 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकासखण्ड भाग्यनगर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी परिसर में निर्मित/ निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाथरूम, रसोई व कमरों आदि का निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-छोटे कार्य अधूरे हो उनको शीघ्रता से पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्माणदायी संस्था के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये जिससे हस्तांतरण की कार्यवाही संभव हो सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में आने वाले छात्रों को हॉस्टल में रुककर शिक्षा का समय मिले और उन्हें आने-जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापक अनुज को दिये कि जो भी कार्य अपूर्ण दृष्टिगत हैं उनको गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण की प्रक्रिया भी सुनिश्चित काराये जिससे छात्रों को ठहरने की सुविधा मिल सके और वह अपना पठन पाठन कार्य अच्छे से कर सके। उन्होंने गत वर्षो में शिक्षण कार्य पूर्ण करने के उपरांत उत्तीर्ण हुए छात्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि शिक्षण कार्य पूर्ण करने के उपरांत रोजगार प्राप्त करने वाले छात्रों का कितना प्रतिशत रहा है और किस-किस स्थान पर रोजगार कर रहे हैं आदि की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व अधिशाषी अभियंता को निर्मित कार्य की गुणवत्ता की जांच के भी निर्देश दिये। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित सहायक अभियंता निर्माणदायी संस्था तथा कॉलेज के शिक्षक आदि उपस्थित रहे।