उत्तर प्रदेशलखनऊ
उन्नाव बीघापुर थाना क्षेत्र में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी करके लोगों की नाक में दम करने वाले चोरों को प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ल, नगर पंचायत बीघापुर हलका इंचार्ज ए एम कासिम व लाल कुआं चौकी इंचार्ज वीर बहादुर सिंह ने पकड़ा। दोनों के पास से दो चोरियों का माल बरामद । नगर पंचायत बीघापुर निवासी विशाल का पिता सुशील कुमार पुलिस में सिपाही है व बाबा भीम सिंह दरोगा रहै है वही दूसरा शातिर नगर पंचायत बीघापुर का शंकर नगर निवासी आलम पुत्र शमसुद्दीन है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके साथ रहने वाले अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो क्षेत्र में छोटी मोटी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।