अखिलं भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
बाईपास पर स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कल शनिवार को होगा इस कवि सम्मेलन में अनेक प्रतिष्ठित कवियों का आगमन हो रहा है जो काव्य रस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
राजरानी दुलीचंदइंटर कॉलेज पुखरायां के प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि रश्री प्रकाश द्विवेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 बलवंत सिंह पटेल करेंगे l इस अवसर पर महाराष्ट्र से हास्य व्यंग के कवि प्रदीप स्वामी, मध्य प्रदेश से गजल कार महेंद्र निहोनबी, झांसी से हास्य व्यंग्य कवि हरिनाथ सिंह चौहान, कानपुर से ओज कवि लाल सिंह लाल, कवियत्री श्रीमती रजनी त्रिपाठी, गीतकार रामसेवक वर्मा, अशोक मिश्रा, संजीव सार्थक, डॉ विनोद सचान आदि रचनाकार अपनी रचनाएं जैसे- छंद मुक्तक, गीत, ग़ज़ल और हास्य व्यंग सुना कर श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित कवि संजीव श्रेष्ठ द्वारा किया जायेगा