बिधूना में पूर्व चेयरमैन ने मस्जिद में कराया रोजा इफ्तार

रोजेदारों ने मुल्क के अमन चैन की अल्लाह से मांगी दुआएं
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
1 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
नगर पंचायत बिधूना के पूर्व चेयरमैन अमित कुमार ने कस्बा स्थित मस्जिद में रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराने के साथ धर्म गुरुओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर नगर के पूर्व पंचायत अध्यक्ष द्वारा रोजेदारों को सम्मान सहित आसन पर बैठाने के साथ उन्हें इत्र लगाया और मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी सम्मानित किया गया। पेश इमाम द्वारा रोजा इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को नमाज अदा कराने के साथ मुल्क के अमन चैन की अल्लाह से दुआएं मांगी गई। कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत बिधूना के पूर्व चेयरमैन अमित कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र रमजान माह बरकत का महीना है सभी धर्मों के पर्व हमें आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं हिंदू मुस्लिम सभी को एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों को खुशी-खुशी हिल मिलकर मनाने में योगदान देकर देश की कौमी एकता की मिसाल बरकरार रखना चाहिए। रोजा इफ्तार के मौके पर शिव नारायण यादव, बबलू, अफरोज अली, पूर्व सभासद नूर मोहम्मद पूर्व सभासद हाजी मोहम्मद, मोहसिन रजा, हाजी शमसुद्दीन, अनवर अली, हाजी नूर मोहम्मद, मैनुद्दीन सिद्दीकी, फैजान, रिजवान, मोहम्मद जाकिर, नबी अहमद, इमरान, इरशाद, दीन मोहम्मद, डॉ यूनिश, शमीम अहमद प्रमुख लोग मौजूद थे।