उत्तर प्रदेशलखनऊ

आवारा जानवरों से टकराकर गिरे युवक की हुई मौत

दूसरा साथी भी हुआ घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

राकेश कुमार मिश्रा

संवाददाता तहसील मैथा

17 अक्टूबर 2022

शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर शिवली मार्ग पर आवारा जानवरों के अचानक आ जाने पर मजदूरी करके वापस घर आ रहे बाइक सवार मजदूरों के टकरा जाने से गिरकर घायल हुए एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा शेखूपुर गांव के सामने विगत दिवस हुआ । ग्राम ज्योति थाना शिवली कानपुर देहात निवासीनि सुनीता पत्नी रमाकांत शर्मा ने बताया कि उनके पति रमाकांत दैनिक मजदूरी के लिए अपने साथी ग्राम कजंती थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी प्रमोद s/o रामबाबू के साथ प्रतिदिन कानपुर आना जाना होता था। 15 अक्टूबर को शाम वापस आते समय शेखूपुर गांव के पास अचानक आवारा जानवरों का झुंड आ जाने से मोटरसाइकिल टकरा गई और दोनों लोग सड़क पर गिर गए गंभीर हालत में रमाकांत को हैलट अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर कानपुर सहारा तथा रामा अस्पताल में रेफर किया गया । जहां पर डाक्टरों ने रमाकांत शर्मा को मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर शिवली कोतवाली पुलिस मृतक के घर जाकर पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button