पूरे देश में मुख्य विकास अधिकारी को मिला ”कैच द रैन”

पूरे देश में मुख्य विकास अधिकारी को मिला ”कैच द रैन” अभियान अंतर्गत वर्षा के पानी के बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों एवं तैयारियों को साझा करने का प्रस्ताव
जनपद की मुख्य विकास अधिकारी, एडिशनल सेक्रेटरी, भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय एवं मिशन डायरेक्टर (नेशनल वॉटर मिशन) भारत सरकार के नेतृत्व में जनपद में की गई तैयारियों को किया साझा
परियोजना निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय(नेशनल वॉटर मिशन, भारत सरकार द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यों के तहत सीडीओ की जमकर प्रशंसा
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
21 जनवरी 2023
बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि हमारे जनपद कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे अपने विचारों को प्रस्तुत करने एवम नए आविष्कारों को लागू किए जाने हेतु जानी जाती है। उसी क्रम में जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को पूरे देश में जनपद की सीडीओ को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से ‘कैच द रैन” अभियान अंतर्गत वर्षा के पानी के बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों एवं तैयारियों को साझा करने का प्रस्ताव मिला है एवं वे मुख्य वक्ता के रूप में चुनी गई है।
अर्चना वर्मा(आईएएस) परियोजना निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय(नेशनल वॉटर मिशन, भारत सरकार) की विशेष समान्नित उपस्थिति में जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के साथ साथ वरनाली डेका(आईएएस), डिप्टी कमिश्नर, कोकराझार, आसाम के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को मौका दिया गया। पूरे भारत वर्ष में वरनाली डेका(आईएएस), डिप्टी कमिश्नर के साथ जनपद की मुख्य विकास अधिकारी प्रमुख वक्ता के रूप में प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को मौका दिया गया।
इसी के मद्देनजर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, जिलाधिकारी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों एवं तैयारियों को उनके द्वारा सभी के साथ साझा किया गया साथ ही भारत में जल आपूर्ति व संरक्षण के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल उपयोगिता को लेकर चलाए जा रहे हैं कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा जिससे कोई भी किसान, गरीब व क्षेत्र पानी बिना बर्बाद न हो। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में आगामी माहों में टायलेट अभियान अंतर्गत जगह जगह टॉयलेट बनाए जाने हेतु कार्य किए जा रहे है साथ ही अर्चना वर्मा(आईएएस) परियोजना निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय(नेशनल वॉटर मिशन,भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश कि जनपद को टैंकर मुक्त भारत बनाया जाए साथ ही जनपद में चल रही वॉटर बॉडीस की जियो टैगिंग भी कराई जाए ताकि उनके माध्यम से जनपद में ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किस तरह से जनपद में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है ताकि वर्षा के समय जल बचाव अधिक से अधिक हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में मनरेगा योजना अंतर्गत तालाबों को किस तरह से बनाते हुए जल संचयन किया जा रहा है, जिसकी प्रशंसा स्वयं एडिशनल सेक्रेटरी द्वारा की गई। अंत में एडिशनल सेक्रेट्री द्वारा सभी को जल संचयन हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए कार्ययोजना बनाए जाने हेतु कहा गया जिसके उपरांत उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए “कैच द रैन” योजना को सफल बनाएं जाने की बात भी कही।