बिहार थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक के केबिन में चालक का मिला शव !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बिहार थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आकमपुर के पास छह दिन से खड़े ट्रक के केबिन में शुक्रवार सुबह चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से खलासी गायब पाया गया। मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। ट्रक चालक जालिमगंज गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कराया।बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव के पास करीब छह दिन से एक ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक सुपर इंडिया ग्लोबल लाजिस्टिक पी शांति नगर एनएच 8 कंपनी का है। ट्रक का केबिन पूरी तरह बंद था। दो दिन से ट्रक से दुर्गंध आ रही थी। शुक्रवार सुबह दुर्गंध बढ़ जाने पर नेशनल हाईवे पर काम कर रही पीएनसी कंपनी के कर्मियों ने शीशे से देखा तो उसमें एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के जालिमगंज गांव के रहने वाले (42) वर्षीय रज्जन सिंह के रूप में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक रज्जन ट्रक चलाता था । उसकी पत्नी रंजना सिंह गांव में अपने एक बेटे शिवा व बेटी रजनी उर्फ नैंसी के साथ रहती हैं। होली के पहले गांव आना था, मगर कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों का शक है कि ट्रक में खलासी भी रहता था, जो गायब है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं हत्या कर शव केबिन में बंद तो नहीं कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ विजय आनंद ने बताया कि जांच के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव पुराना होने से मौत का कारण पता नहीं चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना बिहार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है