मथुरा गोकुल में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से किसानों के लिए पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया

प्रवीण मिश्रा
GLOBAL TIMES-7
NEWS MATHURA (U.P)
मथुरा । गोकुल बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से किसान मेला का आयोजन किया गया मेले में क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ से मुख्य प्रबंधक शिखा यादव आर बी डी एम आर के सिन्हा तथा शंकर आनंद ने शिरकत की गोकुल शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने उपस्थित किसानों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मैं बताया गया जिसमे बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड, पशु लोन ,डेयरी लोन ,ट्रैक्टर लोन, व व्यवसाय लोन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा आम जनमानस सहित वहा उपस्थित किसानों को जागरूक किया गया क्षेत्रीय कार्यालय के आर वी डी आर के सिन्हा एवं मुख्य प्रबंधक बीएसए कॉलेज शाखा प्रबंधक शिखा यादव ने लाभार्थी किसानों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए
मेले में किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नीवा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास खत्री के सहयोग से वहा उपस्थित किसानों के लिए मुक्त स्वास्थ्य परीक्षण का भी आयोजन किया गया जिसका सभी उपस्थित लोगों ने भरपूर लाभ लिया इस मौके पर गोवर्धन शाख़ा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनु कौनतेल तथा राया शाखा के प्रबंधक सोमराज ओर महोली शाखा से अंकित सचान सहित समस्त बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी भी उपस्थित रहे
गोकुल शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक प्रबल सिंह ने बताया कि 15 नवंबर से 30 नवंबर तक जारी किसान पखवाड़े के अंतर्गत गोकुल शाखा ने 40 लाख रुपए के किसान लोन सहित मथुरा जिले की ग्रामीण एवं शहरी शाखाओं ने मिलकर लगभग 70 लाख रुपए का ऋण किसानों को वितरित किया है । जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आए ।