उत्तर प्रदेशलखनऊ
डिप्टी सीएम पाठक का सख्त निर्देश: “बिना ड्रेस ड्यूटी पर मिले डॉक्टर-कर्मचारी तो होगी बड़ी कार्रवाई”
ALOK MISHRA
Global Times7 News Network Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेशित करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर-कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्रेस पहनकर ही ड्यूटी करें. जिम्मेदार अधिकारी बिना ड्रेस में ड्यूटी करने वालों को रोके. वही अगर जरुरी हो तो सख्ती भी करें. दरअसल ऐसा फरमान इसलिए जारी किया गया क्यों कि अस्पताल में तय ड्रेस न पहनने से मरीजों को असुविधा हो रही है. मरीज आम लोगों और अस्पताल कर्मचारी के बीच अंतर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.