उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला स्तरीय शासकीय देव प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित

देवासः म.प्र./21/01/2023

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.

जिले में 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले शासकीय मंदिरों की समिति बनाई जाए – कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता

देवासःजिला स्तरीय शासकीय देव प्रबंधन समिति के बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में स्थिति शासकीय मंदिरों के संबंध में बैठक करें। प्रतिवेदन बनाकर जिला स्तर पर भेजें। जिले में 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले शासकीय मंदिरों की समिति बनाई जाए। जमीन की नीलामी करें। शासकीय मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति करें। नल जल योजना में सभी मंदिरों में पानी दिया जाए। मंदिरों से अतिक्रमण हटाए जाएं। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम जिले में स्थित शासकीय मंदिरों की जानकारी, मंदिर की उपलब्ध जमीन, मंदिर की यदि 10 एकड़ से अधिक जमीन हो तो उसकी नीलामी हुई या नहीं, मंदिर की भूमि पर किसी का अतिक्रमण तो नहीं है, मंदिर में पुजारी नियुक्त है या नहीं जानकारी एकत्रित कर जिला स्‍तर पर प्रेषित करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि सभी एसडीएम जिन मंदिरों में वर्ष में एक बार बड़े आयोजन होते हैं उनकी जानकारी भी भेजे। एसडीएम अनुभाग अंतर्गत स्थित मंदिरों की वर्तमान स्थिति का डेटाबेस तैयार करें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button