उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जनता को योजनाओं का मिलेगा लाभ।*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
18 जनवरी 2023
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा अपने कार्यालय में दिनांक 23 24 व 25 जनवरी 2023 को शासन के निर्देशों के क्रम में आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों हेतु बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दिनांक 23 को विकास भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किए जाने वाली जनहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे। दिनांक 24 जनवरी 2023 को इको गार्डन में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को श्रंखला में रखते हुए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे तथा 25 जनवरी 2023 को मतदाता दिवस के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे तथा जनता को उत्तर प्रदेश की स्थापना में मतदान के महत्व को भी उजागर करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।