AMU में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एएमयू छात्रों का धरना चौथे दिन भी जारी, कहा मांग पूरी न होने पर करेंगे भूख हड़ताल।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्युज नेटवर्क
जिला संवाददाता गौरव रावत अलीगढ
अलीगढ़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव कराने को लेकर एएमयू के छात्र पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं, वही आज चौथे दिन भी एएमयू छात्रों का धरना जारी है, छात्रों का कहना है कि 4 दिन बाद भी एएमयू प्रशासन द्वारा हमें अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी छात्र भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होंगे,जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता हमजा सुफियान ने कहा कि लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग चली आ रही है लेकिन एएमयू प्रशासन द्वारा अभी तक छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, उन्होंने कहा कि कई बार एएमयू प्रशासन को मेमोरेंडम भी दिए जा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद एएमयू प्रशासन छात्र संघ चुनाव को नहीं करा रहा है, यही कारण है कि एएमयू के छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।