उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिद्धदोष कारावासी के मृत्यु हेतु जांच अधिकारी नामित

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संजय सिंह तहसील बलिया

बलिया। ए०आर०फारूकी,अपर उप जिलाधिकारी ने बताया है कि जिला कारागार बलिया के सिद्धदोष (आजीवन कारावास) बंदी निरहू यादव पुत्र बनवारी यादव उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी ग्राम-कलना, पोस्ट-टिकादेवरी, थाना-चितबड़ागांव, जनपद बलिया की दिनांक 08/09.01.2023 को हुई मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय, बलिया के आदेश द्वारा ए आर फारुकी अपर उपजिलाधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

अतएव सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस सम्बन्ध में यदि कोई साक्ष्य, सबूत एवं बयान आदि प्रस्तुत करना है तो दिनांक 10.02.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10. 00 बजे से सायं 05.00 बजे तक अपर उप जिलाधिकारी, बलिया (नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय बलिया में) के न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button