उत्तर प्रदेश

कच्ची शराब के साथ एक महिला एक पुरुष गिरफ्तार

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त/ अभियुक्ता के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे मे व एक वोरी मे 26 पाउच कच्ची शराब कुल 71 ली0 तथा एल्युमिनियम भदेला डल्लू मय पाईप व 01 ली0 प्लास्टिक के बोतल मे आधा ली0 लहन नमूना बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तवक्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद सिंह यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-

आज दिनांक 02.5.24 को समय करीब 6.00 बजे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा दो अभियुक्तगण 1- ननकन सोनकर पुत्र स्व अलगाऊ नि0 रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर 2. अभियुक्ता आशा कुमारी पत्नी स्व.मोहर नि0 रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे मे व एक वोरी मे 26 पाउच कच्ची शराब कुल 71 ली0 तथा एल्युमिनियम भदेला डल्लू मय पाईप व 01 ली0 प्लास्टिक के बोतल मे आधा ली0 लहन नमूना सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 100/24 धारा 60(1)60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण का नाम व पता
अभि01- ननकन सोनकर पुत स्व अलगाऊ नि0 रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष अभि02. आशा कुमारी पत्नी स्व.मोहर नि0 रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र-61 वर्ष
गिरफ्तार कर्ता टीम-

  1. उ0नि0श्री श्माय निवास राय
  2. हे0का0 शैलेष पाण्डेय
  3. का0 सचिन पटेल
  4. का0 संजीव चौधरी
  5. म0का0 निकिता त्रिवेदी
    आबकारी टीम –
    आ0निरी0श्री अलंकार सिंह
    2.आरक्षी अंकित भटनाकर
  6. आरक्षी अभिमन्यु सिंह
  7. आरक्षी सोनू कुमार
Global Times 7

Related Articles

Back to top button