मकर संक्रांति के अवसर पर बकेवर में हुआ खिचड़ी वितरण !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा कस्बा बकेवर की परमहंस मंदिर के समीप व कस्बा के मुख्य चौराहे पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया गया नगर के समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी वितरण में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया कस्बा के समाजसेवी नितिन शर्मा अनिल शर्मा प्रवेश शर्मा बंटी शर्मा सेलू शर्मा राजू तिवारी भगवानदास ऋषि शर्मा द्वारा कस्बा के मुख्य चौराहे पर खिचड़ी का वितरण किया गया लोगों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों कन्याओं को खिचड़ी खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी गई इसी क्रम में परमहंस मंदिर के समय समाज में समाजसेवी मिथुन भोजवाल रमेश गुप्ता शेखर गुप्ता के सौजन्य से भी खेती खिचड़ी का वितरण किया गया लोगों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों की को खिचड़ी का वितरण किया गया इस कार्य के लिए उप समाजसेवियों को राहगीरों द्वारा धन्यवाद दिया एवं उनके इस कार्य को भारी सराहना मिली ।