उत्तर प्रदेशलखनऊ

संस्कृत प्रतिभा खोज कार्यक्रम की जनपदीय प्रतियोगिता सम्पन्न

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 सितंबर 2023

#औरैया।

उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का जनपदीय आयोजन डॉ0 गोविन्द द्विवेदी के संयोजकत्व में रविवार को चौ0 विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि प्रमोद मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील मिश्र रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व अतिथियों के सम्मान, संस्कृत महाविद्यालय व चौ0 भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की वाणी वंदना से हुआ तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता चतुर्वेदी के हुए स्वागत भाषण के उपरांत प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुई।
संस्कृत गीत प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 शशिशेखर मिश्र व अंजना गौतम रहीं, वहीं संस्कृत वाचन प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 अशोक कुमार द्विवेदी व दीप कुमार त्रिपाठी रहे। जबकि संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक प्राध्यापक डॉ0 अंशुल द्विवेदी तथा प्रो0 डॉ0 प्रीति बाधवानी जी रहीं। तीनों प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 190 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण निर्णायक मंडल को निर्णय करने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी किंतु अतः गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संस्कृत महाविद्यालय के छात्र कार्तिकेय चतुर्वेदी को, द्वितीय स्थान चौधरी विशंभर सिंह भारती बालिका इंटर कॉलेज की छात्र खुशी बाजपेई को, तृतीय स्थान गौरी तिवारी सेंट फ्रांसिस एकेडमी की छात्रा को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रत्येक स्थान पर संयुक्त रूप से दो -दो प्रतिभागी चयनित किए गए। प्रथम स्थान पर अनुश्री वर्मा ग्लोबल अकैडमी की छात्रा एवं दिव्यम डीएवी गैल के छात्र को प्राप्त हुआ वहीं द्वितीय स्थान जनक दुलारी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी पलक को एवं डी पी आई एस की छात्रा गार्गी मिश्रा को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी की छात्रा अनाहिता एवं अनुज्ञा गुप्ता को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीकृष्ण उ0मा0 विद्यालय अटसू,औरैया की दिव्या राजपूत, द्वितीय स्थान पर सेंट फ्रांसिस एकेडमी के अखिल द्विवेदी और तृतीय स्थान पर वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कालेज की छात्रा कुमारी लक्ष्मी को प्राप्त हुआ। देर शाम तक चलते रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापक अतिथि व विद्यार्थी भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि सुनील मिश्रा ने कहा कि इस समय संस्कृत के प्रचार प्रचार के लिए इस तरह के आयोजनों की महती आवश्यकता है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर गोविंद द्विवेदी ने संस्कृत के संदर्भ में अपने विस्तृत विचार व्यक्त किये और आए हुए अतिथियों अध्यापकों का और विद्यार्थियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन कवि गोपाल पांडेय ने किया इस अवसर पर ,इति शिवहरे, प्रवीण पाल, अक्षिता पांडेय, प्रतिभा चतुर्वेदी,गौरव पोरवाल, मनोज वर्मा, कुसुम दुबे ,अंशुल चतुर्वेदी समेत सैकड़ो अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button