बंदरों का आतंक व झुंड से राह चलने वाले लोग परेशान

पलक झपकते ही काटने दौड़ते बंदर, छीन लेते हाथों का सामान
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
03 दिसंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
नगर पंचायत फफूंँद क्षेत्र में बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान हैं। अब तब बच्चों के साथ ही बुजुर्गो को बंदरों के काटने की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। पैदल रास्तों पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। नगर पंचायत फफूंँद क्षेत्र के अन्तर्गत 13 वार्ड आते हैं। इन सभी वार्डो में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों की है।
नगर पंचायत फफूँद के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला चमनगंज में राधारमण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाजनान राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूँद, गुलजारीलाल बालिका इंटर कॉलेज फफूँद के पास हर समय बंदर डेरा जमाए रहते हैं। राहगीरों के हाथों का सामान छीन लेते हैं। गली से निकलने वाले बच्चों और आवाजाही करने वाले लोगों के सामान पर यह झपट जाते हैं। कई बार सामान छीनने के लिए यह लोगों को काटने से भी गुरेज नहीं करते। पैदल रास्तों पर बंदरों के झुंड देखकर लोग अकेले जाने से भी कतराने लगे हैं। नगर पंचायत फफूंँद के जगह-जगह बने खुले कूड़ादान में बड़ी संख्या में बंदरों ने अपना आशियाना बना रखा है। बंदर खाद्य पदार्थो की तलाश में कूड़ा निकाल कर इधर-उधर बिखेर देते हैं जिससे पैदल रास्तों पर गंदगी फैल जाती है। यहीं नहीं खाने की तलाश में बंदर घरों के अंदर घुस कर लोगों के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत फफूंद बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति नहीं बना सका है। बंदरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे नगर वासियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। नगर वासियों ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। उक्त के संबंध में उन्होंने बताया कि वन विभाग का सहयोग लेकर नगर पंचायत फफूंद क्षेत्र से बंदरों के आतंक को कम किया जाएगा।