उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेंशन धारक पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल कराये लीकेज

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को जिला प्रोबेशन/दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन तथा दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों का पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल से लीकेज कराना अनिवार्य है। उक्त कार्य की अनिवार्यता को देखते हुए निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना अंतर्गत जनपद औरैया के पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों को अवगत कराना है कि आप सभी अपना आधार, मोबाइल नंबर लिंक स्वयं अथवा जन सेवा केंद्र, कंप्यूटर सेंटर या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय जाकर करा सकते हैं।
उपरोक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में आधार उपलब्ध करा चुके लाभार्थी अपना आधार अपडेट करा लें, जिससे कि उनका आधार सत्यापन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सके। यदि किसी अभ्यर्थी को आधार सत्यापन करने, कराने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह अपना आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पति की मृत्यु का मृत्यु प्रमाण पत्र (निराश्रित महिला पेंशन हेतु), दिव्यांग का प्रमाण पत्र (दिव्यांगजन पेंशन हेतु), मोबाइल नंबर लेकर तुरंत जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय जाकर संपर्क कर अपना आधार सत्यापित करायें। जिसमें विकासखंड औरैया में निराश्रित महिला 327 तथा दिव्यांगजन 268, विकास खण्ड अजीतमल में निराश्रित महिला 292 तथा दिव्यांगजन 240, विकासखंड एरवाकटरा में निराश्रित महिला 204 तथा दिव्यांगजन 222, विकासखंड भाग्यनगर में निराश्रित महिला 281 तथा दिव्यांगजन 260, विकासखंड सहार में निराश्रित महिला 420 तथा दिव्यांगजन 361, विकासखंड बिधूना में निराश्रित महिला 248 तथा दिव्यांगजन 211 एवं विकासखंड अछल्दा में निराश्रित महिला 382 तथा दिव्यांगजन 155 साथ ही नगरीय क्षेत्र में निराश्रित महिला 470 तथा दिव्यांगजन 406 लाभार्थियों द्वारा अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है वो शीघ्र ही अपना आधार मोबाइल नंबर लिंक करा लें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button