उत्तर प्रदेशलखनऊ
दिव्यांगजनों को उपकरण विचरण 14 को
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मेसर्स गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से जनपद के कुल 388 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर दिनांक 14 जनवरी 2023 को नारायणी गेस्ट दिव्यापुर में आयोजित होने वाले शिविर के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के दायित्व का निर्धारण किया है। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि शिविर में अधिक संख्या में लोगों के प्रतिभाग करने को दृष्टिगत रखते हुए सभी अपने कार्यों एवं दायित्वों का बखूबी से निर्वहन करें।