हाई टेंशन बिजली के तार से चिपक कर युवक की मौत

जोटी, 7, सुभाषचंद्र राणा पाता संवाददाता।
04 अक्टूबर 2023
#पाता,औरैया।
बुधवार को नगर के बाबरपुर रोड़ पर बने इन्द्र पाल पुत्र प्यारेलाल अपने मकान में दूसरी मंजिल पर मजदूर शिवम पुत्र प्रेमचंद उम्र 22 बर्ष निवासी परवंदी थाना इकदिल से घर में पेंट करा रहा था। शिवम दूसरी मंजिल पर बने छज्जे पर पुताई का काम कर रहा था घर के नजदीक से निकली बिजली की हाईटेंशन 11000 लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह धमाके की आवाज के साथ जलने लगा, स्थानीय लोगों ने जब उसको जलते देखा तो लोगों के कलेजा कांप गया। आनन-फानन में बिजली विभाग के लाइनमैन को फोन कर लाइट कटवाई गई। तब तक युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान ने बारीकी से साक्ष्य जुटाए मृतक के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बिजली बिभाग के जेई को मौके पर बुलाया तो जेई ने कहा अगर हमारे तरफ से कोई फाल्ट होगा तो मृतक को मुआवजा दिलाया जाएगा जाएगा।