उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमीन संघ की बैठक में बिधूना के अमीन की मौत पर जताया गया आक्रोश

अमीन सुनील की हुई मौत के लिए अधिकारी के दबाव को ठहराया गया जिम्मेदार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, औरैया तहसील ब्यूरो इंजीनियर अनुपम गौतम।

औरैया। राजस्व संग्रह अमीन संघ की जिला स्तरीय ककोर में आयोजित बैठक में बिधूना तहसील के संग्रह अमीन सुनील कुमार की हार्ट अटैक से हुई मौत के लिए तहसील के एक नायब तहसीलदार के वसूली के लिए बनाए गए दबाव के सदमे से होना जताकर आक्रोश जताते हुए इसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ की आयोजित जिला स्तरीय इस बैठक में अमीन संघ ने एक शिकायती पत्र में कहा है कि बिधूना तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत सुनील कुमार बिधूना तहसील के नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी के विद्युत वसूली एक लाख रुपए प्रति दाखिला जमा कराने के दबाव एवं अपमानित किए जाने से मानसिक उत्पीड़ित थे और सर्दी के बावजूद वसूली के उपरांत 7 जनवरी 2023 की रात्रि में हार्ट अटैक से उनकी असमय मृत्यु से समूचे जनपद के अमीनो में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि अमीनों के साथ अभद्रता मानसिक उत्पीड़न के कारण अमीन सुनील कुमार की असमय हुई मृत्यु के लिए जिम्मेदार नायब तहसीलदार बिधूना प्रकाश चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई कराने का अमीन संघ द्वारा निर्णय लिया गया है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्युत देयों की वसूली की मांग को लेकर बहुत विसंगतियां है।
कहा गया कि मांग पत्र हजारों लाखों की वसूली की मांग दी जाती हैं लेकिन अमीन द्वारा वसूली के लिए बकायेदारों पर दबाव बनाया जाता है तो बकाएदार विद्युत विभाग के पास जाकर लाखों की मांग को ओटीएस की आड़ लेकर सैकड़ों की धनराशि में बदलवा देता है संग्रह इससे अमीन की कार्र दक्षता प्रभावित होती है। अमीनों के साथ बकायेदार विवाद करने पर आमादा हो जाते हैं और वसूली शून्य हो जाती है। शिकायती पत्र में अमीन संघ द्वारा यह भी मांग की गई है कि आर सी जारी करते समय इस बात की प्रमाणिकता दी जाए की मांग पत्र में वर्णित धनराशि अपवर्तनीय है के बाद ही औरैया का अमीन संघ विद्युत देयों की वसूली करेगा, अन्यथा विद्युत देयों की वसूली का बहिष्कार जारी रखेगा। शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि दिवंगत अमीन के परिजनों को बिना विलंब किए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। शिकायती पत्र में यह भी मांग की गई है कि बिधूना तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के साथ जनपद के बाहर उनका स्थानांतरण कराया जाए अन्यथा कर्मचारी संघ स्वविवेक से आवश्यक कदम उठाने के लिए वाध्य हो सकता है। अमीन संघ द्वारा उपरोक्त मांगों से संबंधित शिकायती पत्र को जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार बाजपेई, जिला संरक्षक अजय कुमार सिंह चौहान, जिला मंत्री सुरेंद्र नारायण गौतम, कोमल सिंह, अखिलेश दीक्षित, इरफान अहमद, मोहम्मद इसरार अहमद, रवि कुमार, मनोज पोरवाल, मोहन प्रताप सिंह, धीरेंद्र तिवारी, ध्यान सिंह व चंद्रमोहन आदि अमीन संघ के पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में अमीन मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button