उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 शातिरो को चोरी के 16 टायरों व 2 अवैध तमंचा एवं 4 जिंदा कारतूस साहित किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात ।

भोगनीपुर कानपुर देहात । थाना भोगनीपुर पुलिस टीम की एक और सफलता टीम को मिला 10000 का इनाम । कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि भोगनीपुर क्षेत्र में चोरी व अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना भोगनीपुर पुलिस टीम द्वारा टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के छह अभियुक्तों को चोरी के 16 टायरों व दो अवैध तमंचा एवं 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि थाना भोगनीपुर के अंतर्गत 25 -26 दिसंबर की मध्यरात्रि को भोगनीपुर में कालपी रोड पर स्थित टायर की दुकान से 8 ट्रक के टायर 31 दिसंबर मध्य रात्रि में भोगनीपुर चौराहे पर औरैया रोड पर स्थित टायर की दुकान से व 9 ट्रक के टायर 18 – 19 दिसंबर की रात्रि चौकी लालपुर थाना अकबरपुर में टायर की दुकान से 4 टायर दुकानों की शटर तोड़कर चोरी किए गए थे पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास से 16 टायर और घटना में प्रयुक्त पिकअप व मोटरसाइकिल सहित दो अवैध तमंचा 12 बोर एवं 4 जिंदा कारतूस 12 बोर के बरामद किए गए इस घटना में विकास उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर निवासी आलमचंद्पुर पोस्ट लालपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात, धीरज पुत्र शिवनाथ निवासी गुरियापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात , विचित्र प्रताप सिंह उर्फ पुत्तन पुत्र स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह निवासी मिरानपुर पोस्ट चवर थाना घाटमपुर कानपुर नगर , सुनील उर्फ छोटू पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम रिठौरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर , ओमप्रकाश पुत्र अमरेश निवासी डीग देवीपुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ,उवैस अब्दाल पुत्र मोहम्मद आशिक निवासी शेखवाडा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button