मकान निर्माण करा रही महिला को पड़ोसियों ने घर में घुसकर पीटा
पीड़िता द्वारा तीन लोगों को बनाया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाल क्षेत्र के अन्तर्गत भटुआमऊ गाँव में अपने मकान के छज्जे का निर्माण कराने के दौरान हुए विवाद में पड़ोसियों द्वारा महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई |
गाँव भटुआमऊ थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी सोना सिंह पत्नी जलवे सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने मकान में निर्माण कार्य करा रही थी, मकान के छज्जे को लेकर गाँव के ही निवासी संजय अवस्थी पुत्र अवधेश अवस्थी, सुनील अवस्थी एवं भोला अवस्थी पुत्र गण स्व० सत्यनारायण अवस्थी घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे, हमारे द्वारा विरोध करने पर इन लोगों द्वारा मारपीट की गई हमारे शोर मचाने पर पड़ोसियों के द्वारा मुझे बचाया गया उस समय मैं घर में अकेली थीं | आरोपियों द्वारा छज्जा बनाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए, पीड़िता की शिकायत पर शिवली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिया गया है, दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा पीड़िता के साथ न्याय किया जाएगा |