उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजनैतिक दबाव में कई घंटे तक रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज सांसद का हुआ घेराव

काफी हंगामे के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट पीड़ितों ने ली राहत की सांस

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। युवक पर हुए जानलेवा हमला की घटना के कई घंटे बाद तक रिपोर्ट दर्ज न होने के मामले में पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों लोगों ने बिधूना कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर जाम लगाकर वहां से गुजरने वाले क्षेत्रीय भाजपा सांसद का घेराव करने का निर्णय लिया तभी सांसद के आते ही आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के आगे बैठकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जब दोषियों पर राजनैतिक संरक्षण का आरोप लगाया तो सांसद भी भड़क गए।

बाद में लोगों के बढ़े आक्रोश का अहसास कर शांत हुए सांसद ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया जिस पर उत्तेजित लोगों का गुस्सा शांत हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बा निवासी हरगोविंद सिंह उर्फ गुड्डू सेंगर के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बावजूद घटना के कई घंटे बाद तक रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर नामजद आरोपियों को तथाकथित सत्तापक्ष के नेताओं का संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों लोगों ने आक्रोशित होकर कार्रवाई की मांग करते हुए बिधूना कस्बे के शहीद भगत सिंह चौराहे पर जाम लगाकर वहां से गुजरने वाले कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का घेराव करने का निर्णय लिया तभी भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का काफिला जैसे ही वहां से गुजरा वैसे ही उत्तेजित लोगों ने आगे चल रही पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के नीचे बैठकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और सांसद से आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए आगामी चुनाव में भाजपा की खिलाफत करने की जैसे ही बात कही तो सांसद भी भड़क गए। बाद में लोगों की नाराजगी का एहसास कर भाजपा सांसद ने निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती को मौके पर बुलाकर उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया जिससे आक्रोशित लोगों का गुस्सा ठंडा पड़ गया और रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने का पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button