उत्तर प्रदेशलखनऊ
बाइक सवार और कार से टक्कर लगने से गम्भीर रूप से एक्सीडेन्ट बैंक अॉफ बड़ौदा डीग के पास

ग्लोबल टाइम 7डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलाशा कानपुर देहात।
कानपुर देहात के अंतर्गत देवीपुर और डीग के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बाइक मे कार का टक्कर लगने से बाइक सवार दशरथ पुत्र धर्म सिंह के रहने वाला है जिसको सीएचसी देवीपुर व्दारा प्राथिमिक उपचार होने बाद जायदा सीरिएस होने पर जो विक्रलांग एक पैर से था,एक्सीडेन्ट में बाहया हाथ और बाहया पैर फिक्चर होने की बात बाताया डाक्टर ने रिफर कर दिया एमूलेन्स बुलाकर जिला हस्पिटल अकबरपुर माती रिफर कर दिया गया और कार सवार भाग गया मोटरसाइकिल का नम्बर UP77 AC 9251 है और आगे की कार्यवाही जांच के अनुसार की जायेगी