उत्तर प्रदेशलखनऊ

उद्योग अपने सीएसआर फण्ड का उपयोग स्थानीय जरूरतमंदों की मदद के लिए करें – कलेक्टर गुप्ता


——————-/
GT-70020
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास

देवास म.प्र.

सामाजिक संस्थाएं शासन के साथ मिलकर करे जरूरतमंदों की मदद

देवास, 22 मार्च 2023/ सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से जवाहरनगर के सरकारी स्कूल में 30 सेट फर्नीचर के लोकार्पण में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि समाज मे जरूरतमंदों की मदद के लिए यदि शासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर काम करें तो समाज की दशा और दिशा बदली जा सकती है। शहर के सक्षम समाजसेवियों और उद्योगों को इस दिशा में काम कर रहे लोगों का खुले मन से सहयोग करना चाहिए। कलेक्टर गुप्ता ने एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की तथा फर्नीचर की गुणवत्ता की सराहना की । कलेक्टर गुप्ता ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सन फार्मा इंडस्ट्रीज के वरिष्ट प्रबंधक विवेक भार्गव ने बताया कि पांच सरकारी स्कूलों में लगभग पाँच लाख कीमत के 160 फर्नीचर सेट सन फार्मा द्वारा दिए जाने है। इन स्कूलों में आठवीं तक के बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। शुरूवात जवाहर नगर मीडिल स्कूल से हुई जहां कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा फर्नीचर का लोकार्पण किया गया । आगामी दिनों में अन्य चार स्कूलों में बाकी 130 फर्नीचर सेट और दिए जाने है।

कलेक्टर गुप्ता का स्वागत स्कूल की ओर से प्रधान अध्यापिका नसरीन शेख ने तथा एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने किया। संस्था सचिव किशोर असनानी तथा टीम ने कलेक्टर गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में अतिथि रूप में सन फार्मा के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव एवं कमलेश देवीकर, शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, सी ए एस एम जैन, बीआरसी किशोर वर्मा उपस्थित थे ।
फर्नीचर लोकार्पण के इस कार्यक्रम में किशोर कनासे, योगेंद्रसिंह चावड़ा, संतोष विजयवर्गीय, अनिल पवार, इसाक शेख, दुबे , शैलेन्द्र जोशी, प्रदीप शर्मा, अमल बेरा, सुनील अयाचित, मुकेश तिवारी, मनीषा असनानी, वंदना शर्मा, कोकिला बेरा, श्रीमती बापट, नीता शर्मा, हंसा चौधरी, दिव्या निगम सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था । संचालन दीपा खोलगडे ने किया व आभार संजीदा सैय्यद ने माना ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button