उत्तर प्रदेशलखनऊ

भीषण आग मे जला लाखों का बल्ली पटरा प्लाई हुआ राख !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035

नगरा बलिया। थाना क्षेत्र के पड़सरा जुड़न के पास अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग चार लाख मुल्य के छत ढलाई के साजो सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचा फायर सर्विस के जवानों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मालीपुर से बिहराहरपुर को जाने वाली नहर मार्ग पर पड़सरा जुड़न के पास सहाबुद्दीन अहमद के मकान मे उक्त गांव निवासी दो सगे भाई लल्लन चौहान व लालबहादुर चौहान पुत्र स्व सुदामा चौहान किराए पर दुकान लेकर पटरा बल्ली की रखकर सेटरिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को सुबह साढे दस बजे करीब एकाएक आग लपटें निकलने लगा तो अगल बगल के लोगो मे अफरा तफरी मच गयी। चीख पुकार सुनकर लोग आग बुझाने का भरपूर प्रयास करते हुए अग्नि शमन विभाग को सूचना किए तब जाकर आग को बुझाया जा सका। जब तक लल्लन चौहान के 400 बल्ली व लालबहादुर चौहान के 3000 पटरा व 90 प्लाईऊड के तख्ता सारा पटरा बल्ली जल चुका था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button