बिल्हौर नगरपालिका में गायों का हाल हुआ बेहाल, गलियों में तड़पने हुई मजबूर!

विभागीय बजट एवं इलाज के कारण गलियों में बेचारी गायें बीमारी से रही तड़प, फोटो वायरल !
Global Times7 News Network teem Lucknow Uttar Pradesh
Kanpur nagar
बिल्हौर नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर मोहल्ले में वीमारी की हालत में बेचारी एक गाय बीमारी के कारण तड़पती रही, लेकिन किसी नगर पालिका के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की नजर उस तड़पती हुई गाय पर नहीं पड़ सकी जिसके कारण उसका इलाज हो सकता है और बीमारी से तड़पने से बच सकती!
नगर पालिका के कस्बा वासियों के मोहल्ले वालो की सूचना पर भी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी वहां पर झांकने तक नही पहुंचा,
वहीं गौरक्षा के लम्बी चौड़ी बातें हांकने वाले गौमाता की रक्षा करने वाले नेता जी भी अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से दूर भागते हुए दिन भर नजर आए ! जहां पशुपालन विभाग भी अपनी कुम्भ करणी निद्रा में लीन होकर , अपनी कार्यालयों से हिलता हुआ नजर नहीं आया, और न ही मौके पर पहुंच कर उस तड़पती हुई बेचारी गाय को का उपचार किया जा सका, मोहल्ले वासियों द्वारा आरोप लगाया गया कि विभाग कागजों पर गायों का इलाज कर रहा है, इन दिनों बिल्हौर विकास खंड का पशुपालन विभाग भी पूर्णतः मदमस्त है, अब सवाल यह उठता है कि क्या योगी सरकार में ऐसे ही गायें बेचारी तड़पने पर मजबूर होती रहेंगी और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते हुए नजर आते रहेंगे क्या ऐसे में शासन या फिर जिला प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले लोगों पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगा, अथवा फिर गायों के समुचित उपचार एवं व्यवस्था के लिए सिर्फ कागजों में खानापूर्तियां होती रहेंगी। !