उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोसी नगर पालिका सीमा में शामिल कराने की मांग को लेकर धरना


गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
कोसीकलां। नगर पालिका परिषद द्वारा सीमा विस्तार कर राजमार्ग स्थित कॉलोनियों को शामिल न किए जाने से यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर यहां के वाशिदों ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में धरना दिया। कार्यवाहक ईओ को ज्ञापन देकर निदान की मांग की।
धरना स्थल पर भगवान सिंह सांगवान ने कहा कि 1974 के बाद से आज तक नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार नहीं हो पाया है। सीमा से लगी बाहरी कॉलोनियों में घर व जमीन की रजिस्ट्री, बिजली कनेक्शन, विकास प्राधिकरण का डेवलपमेंट चार्ज सभी नगर पालिका क्षेत्र के हिसाब से देना पड़ता है। बावजूद इसके इन कॉलोनियों में सड़क, नाली, गंदे पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, पार्क आदि जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।सीवेज की निकासी न होने के कारण कॉलोनीवासी गंदगी में जी रहे हैं। मकानों में पानी घुस रहा है। पालिका के अधिकारी सीमा से बाहर बता कर जिम्मेदारी से हाथ झाड़ लेते हैं। सभी टैक्स देकर भी सुविधाओं से वंचित हैं। कार्यवाहक ईओ योगेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर कॉलोनियों को नगर पालिका की सीमा में शामिल कराने की मांग की। सुमन सांगवान, हेमंत, मुकेश, चतर सिंह, कैलाश, प्रेम बिहारी, बलराम सांगवान, अनुपम, अरविंद, दिनेश, साजिद, अशोक, राहुल आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button