भाजपा जिलाध्यक्ष नें पत्रक बांटकर चलाया जनसंपर्क अभियान

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के साथ कस्बा फफूँद में घर-घर जाकर पत्रक वितरण कर सरकार की योजनाओं को अवगत कराया तथा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन हेतु निवेदन किया, तथा आगे ये भी कहा की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसका तन मन धन से सहयोग करें, इस अवसर पर चमनगंज निवासी शिवम चौबे के आवास पर जिलाध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा के साथ मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा, अनुज दुबे, अंकित रंजन त्रिपाठी, मिथलेश राजपूत, कमलेश कुशवाहा, जीत कुमारी दुबे, पूनम शुक्ला, विनीत तिवारी, बालकृष्ण मिश्रा,नितिन राजपूत, गौरव राजपूत, मास्टर मोहम्मद सलीम, मानवेन्द्र पोरवाल, शिवम चौबे, अरुण कुमार शुक्ला आदि सहित बड़ी संख्या में लोग साथ रहे।