अपराध
नगरा बाजार मे दिनदहाड़े छिनैती अपराधी वेखौफ !
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। कस्बे के ब्यस्त बाजार के दुर्गा चौक पर दिनदहाड़े महिला के गहना और मोबाइल बैग को छिनकर भागने मे बदमाश कामयाब हो गये, महिला जब चीखने लगी तो शोर सूनकर लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस को सूचना दिए.
थाना क्षेत्र की निवासिनी रुबी शर्मा पत्नी अवधेश शर्मा का रविवार को तीन बजे करीब नगरा के दुर्गा चौक पर लूटेरो ने चेन, मंगल सूत्र, पर्स जिसमे मोबाइल आदि था दिन दहाड़े छीन कर भाग गए. बदहवास रुबी फूट फूट कर रोन लगी।