पापा का दोस्त बताकर युवती से ट्रांसफर कराये 30 हजार साइबर अपराध!

पीड़िता को सीआईएसएफ जम्मू में तैनात पिता से बातचीत के बाद हुई ऑनलाइन ठगी की जानकारी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शनिवार को साइबर फ्राड ने एक के एक मोहल्ला निवासी सीआईएसएफ जवान की बेटी को झांसे में लेकर 30 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस व साइबर सेल से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला आर्यनगर निवासी एकता मिश्रा ने बताया कि उसके पिता प्रदीप मिश्रा सीआईएसएफ जवान है और वर्तमान में जम्मू में तैनात हैं। जबकि वह अपने अन्य परिजनों के साथ यहां रहती है। शनिवार को युवती पास एक फोन आया और बताया कि वह उसके पापा का दोस्त है। कुछ रुपए ट्रांसफर करने है। गूगल पे से उसने चेक करने के बहाने पहले पांच हजार रुपए डलवा लिए। फिर इसके बाद उसने झांसा देकर 25 हजार और ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब उसने अपने पिता से फोन पर जानकारी की तो उन्होंने ऐसे किसी व्यक्ति को जानने से इंकार किया। तब उसे जानकारी हुई कि उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की और कार्रवाई कर ठगी के रुपए वापस कराने की मांग की।