उत्तर प्रदेशलखनऊ

डाक बंगला में हुआ जांच शिविर का आयोजन !

बिधूना में जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया 16 नवंबर 2022- बिधूना स्थिति लोक निर्माण विभाग के डाक बगला में दिव्यांगो की जांच एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए आयोजित शिविर का जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर निर्देश दिए कि जो भी दिव्यांग यहां पर उपस्थित हों उसकी सही जांच कर शीघ्रता से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजन के संबंध आमजन को जानकारी मिल सकें। इसकी भी व्यवस्था कराये जिससे अधिकाधिक पात्र जरूरतमंद आकर अपनी जांच कराते हुए प्रमाण पत्र वनवाकर उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी आने वाला पात्र लाभार्थी छूटने न पाए। जिलाधिकारी ने शिविर में आये दिव्यांगजन से मिलकर उनकी समस्या को पूछा और कहा कि आप अपनी जांच रिपोर्ट के उपरान्त अपना प्रमाण पत्र लेकर जायें, जिससे दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में आपको भी आपकी जरूरत के अनुरूप उपकरण प्राप्त हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बाशित, उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button