संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप !

-छह माह पहले ही हुई थी रेनू व भीम की शादी
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर, बलिया।
खेजूरी थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर मृतका के पिता और भाई की अनुपस्थिति में मामी सोनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए भीम को गिरफ्तार भी कर लिया।
मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियारा टुकड़ा नंबर 2 निवासी यदुवंशी राजभर की छोटी बेटी रेनू की शादी 11 मई 2022 को खेजुरी थाना क्षेत्र के अजनेरा निवासी भीम राजभर पुत्र तिरंगी राजभर से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही भीम दहेज के लिए अक्सर रेनू को प्रताड़ित करता था। इस बात को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुई थी। आरोप है कि रविवार की देर शाम को भीम ने रेनू को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और मायके पक्ष को रेनू के अचेत होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों को रेनू मृत अवस्था में मिली। मायका पक्ष के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को कब्जे में ले लिया और पति भीम राजभर को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
इनसेट
दोनों का हुआ था प्रेम विवाह
मृतका रेनू की बड़ी बहन उर्मिला की शादी भीम राजभर के बड़े भाई उमेश के साथ करीब आठ साल पहले हुई थी। शादी के बाद भीम अक्सर अपने भाई की ससुराल जाया करता था। जहां उसका रेनू से संबंध हो गया। हालांकि इस बीच ससुराल पक्ष से अनबन होने पर उर्मिला अपने मायके में आकर रहने लगी लेकिन रेनू और भीम का संबंध बरकरार रहा। जिसे बाद में परिजनों ने आपसी रजामंदी से शादी में बदल दिया।
इनसेट
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में एसएचओ बीपी पांडेय ने बताया कि शरीर पर चोट के कई निशान हैं और गला में काफी सूजन है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।